ब्राज़ील के कोच स्कोलारी का इस्तीफ़ा

विश्व कप फुटबॉल के सेमी फाइनल में जर्मनी से 7-1 से हार और फिर तीसरे स्थान के लिए हॉलैंड से 3-0 की हार के बाद ब्राज़ील के कोच लुईस फेलीपे स्कोलारी ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. ब्राज़ील की सरकारी प्रसारण सेवा ग्लोबो टीवी ने ये जानकारी दी है. ब्राज़ील की टीम के ख़राब प्रदर्शन के बाद माना जा रहा था कि स्कोलारी इस्तीफ़े की पेशकश करेंगे. वैसे स्कोलारी का कोच के तौर पर अनुबंध विश्व कप के बाद समाप्त होना ही था लेकिन ग्लोबो टीवी की दी गई जानकारी के मुताबिक़ सोमवार शाम तक ब्राज़ील फ़ुटबॉल फ़ेडरेशन स्कोलारी का इस्तीफ़ा मंज़ूर कर लेगा. एक ब्राज़ीलियन वेबसाइट यूओएल न्यूज़ ने भी ब्राज़ील फ़ुटबॉल फ़ेडरेशन के सूत्रों के हवाले से स्कोलारी के इस्तीफ़े की पुष्टि की. बुरी हार ब्राज़ील की टीम सेमीफ़ाइनल में जर्मनी से 7-1 से हार गई थी जो विश्व कप के इतिहास में उसकी सबसे बड़ी हार थी. इसके बाद तीसरे और चौथे स्थान के लिए हुए मुक़ाबले में भी नीदरलैंड्स ने ब्राज़ील को 3-0 से मात दी थी. उसके बाद स्कोलारी पर अपना पद छोड़ने का दबाव लगातार बढ़ रहा था

जर्मनी चौथी बार बना विश्व चैम्पियन

जर्मनी ने अर्जैंटीना को अतिरिक्त समय में किए हुए गोल से 1-0 से फ़ीफ़ा विश्व कप का फ़ाइनल मुक़ाबला जीत लिया है. जर्मनी के लिए उनका पहला गोल मारियो गोट्ज़े ने 113 वें मिनट में किया और इसके साथ ही जर्मनी 24 साल बाद फिर विश्व चैंपियन बन गया है. वैसे गोल के कई मौके अर्जेंटीना को भी मिले. 21 वें मिनट में अर्जेंटीना के हिगुएन गोल करने का एक आसान मौक़ा चूक गए थे. वहीं 119 वें मिनट में मेसी अपनी फ़्री किक को गोल में नहीं बदल पाए. इस मुकाबले को देखने के लिए स्टेडियम में 79 हजार दर्शक मौजूद थे जबकि दुनिया भर में लगभग एक अरब लोग इसे टीवी पर देख रहे थे. जर्मनी दक्षिण अमरीका में विश्व चैंपियन बनने वाली यूरोप की पहली टीम बन गई है जबकि अर्जेंटीना का खिताब पर कब्जा कर 1986 से चले आ रहे सूखे को दूर करने का सपना, सपना ही रह गया. दोनों ही टीमें विश्व कप में तीन बार एक दूसरे का सामना कर चुकी हैं और पलड़ा 1-1 से बराबरी पर था लेकिन अब ये आंकड़ा जर्मनी के पक्ष में है. जर्मनी की चांसलर अंगेला मैर्केल भी दर्शक दीर्घा में बैठी थी और जर्मनी की जीत पर वो खुशी से झूम उठी, वहीं कई मशहूर हस्तियों समेत रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, इंग्लैंड के स्टार फ़ुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम भी यहां मौजूद हैं.